• Friday, 01 November 2024
अच्छी पहल: ईट भट्ठा पर बच्चे सिख रहे पढ़ना-लिखना

अच्छी पहल: ईट भट्ठा पर बच्चे सिख रहे पढ़ना-लिखना

DSKSITI - Small

शेखपुरा

पार्टिसिपेटरी एक्टिव गवर्नेंस एंड ट्रांसफॉरमेशन बाय यूथ (प्रगति) फाउंडेशन एवं जिला श्रम विभाग के द्वारा ईट भट्ठा पर बच्चों के बुनियादी साक्षरता के साथ – साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करने की मुहिम में बिहटा के RST ईट भट्टे पर जिला कोषागार पदाधिकारी माननीय शशिकांत आर्य एवं बृजेश कुमार सुमन (समाजसेवी), प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक अंशु कुमार, शिवराज सिंह और अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शिक्षा के अलख जगाने के लिए प्रगति फाउंडेशन का दूसरा अक्षर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।

DSKSITI - Large

उद्घाटन के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने पढ़ाई के लाभ के बारे में बच्चों और उनके माता-पिता को सम्बोधित किया एवं समाजसेवी बृजेश सुमन ने स्वच्छता के बारे में बताया प्रगति फाउंडेशन के अंशु कुमार ने लेबर लॉ एवं उनके लाभ के बारे में बच्चों के माता-पिता को बताया l इसके साथ ही पिरामल फाउंडेशन के प्रिया,पूर्णिमा और निस्वास भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने बच्चों को स्लेट, कॉपी और पेंसिल का वितरण करके अक्षर लर्निंग सेंटर में बच्चों का नामांकन करवाया ।

अंततः कार्यक्रम का समापन RST ईट उद्योग के प्रांगण में पौधारोपण के साथ किया गया l इस कार्यक्रम में ईट भट्टा मालिक ऋषभ राज का पूर्ण सहयोग रहा और आगे भी सेंटर सुचारू रूप से संचालन के लिए वह तत्पर रहेंगेl

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From