• Friday, 01 November 2024
अच्छे परिणाम लाने बाले बच्चों को किया गया सम्मानित

अच्छे परिणाम लाने बाले बच्चों को किया गया सम्मानित

DSKSITI - Small

शेखपुरा

प्रखण्ड के मध्य विद्यालय मेहुस में मासिक मूल्यांकन का परिणाम जारी किया गया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।
समारोह में पूर्व शिक्षक एवं ग्रामीण अतिथि के रूप में, संकुल संसाधन समन्वयक, पिरामल फाउंडेशन के आनन्द राज, सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।

इस समारोह में पहली से आठवीं कक्षा के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मासिक मूल्यांकन में अपने अपने कक्षा में पहला,दूसरा,और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीन छात्रों को खास सम्मान से नवाजा गया जो “अनुशाशन” में अव्वल थे।
विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा और बाल संसद की प्रधानमंत्री आरती कुमारी को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के सम्मान से नवाजा गया।

सम्मानित छात्रों ने बताया कि उन्हें यह सम्मान मिलने के बाद काफी खुशी हो रही है और वे इसी तरह से आगे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अपना, अपने परिवार का, अपने विद्यालय का और अपने गाँव का नाम रोशन करेंगे।
DSKSITI - Large

समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस तरह के समारोह का आयोजन हम निरन्तर करते रहेंगे जिससे बच्चोंSet featured image का आत्म विश्वास बढ़ेगा और वो इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From