चैती छठ पर खरना संपन्न, व्रतियों ने दिए सबको प्रसाद
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में चैती छठ पर खरना अनुष्ठान संपन्न किया गया। रविवार को आयोजित खरना का प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया। वहीं कोरोनावायरस को लेकर खरना का प्रसाद ग्रहण करने में भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया और लोग नियमा अनुकूल प्रसाद ग्रहण करते रहे।
जिले के बरबीघा प्रखंड, शेखोपुरसराय प्रखंड सहित सभी 6 प्रखंडों में यह छठ व्रत का खरना अनुष्ठान आयोजित किया गया। जिसमें व्रतियों के द्वारा प्रसाद बनाकर वितरित किया गया। कल पहला अर्घ्य दिया जाएगा। डूबते सूरज को पहले अर्घ्य के बाद उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने की प्रथा छठ व्रत पर लागू हो रही है। वहीं कोरोनावायरस खतरे को देखकर सार्वजनिक स्थानों पर छठ करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और घर से ही छठ करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!