• Friday, 01 November 2024
छठ पर्व पे 61 स्थलों पे मजिस्ट्रेट की तैनाती, हेल्प लाइन नम्बर जारी

छठ पर्व पे 61 स्थलों पे मजिस्ट्रेट की तैनाती, हेल्प लाइन नम्बर जारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

छठ पर्व 2019 दिनांक 02 एवं 03 नवम्बर 2019 को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय अघ्र्र के समय विधि-व्यवस्था का संधारण के लिए जिलाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा संयुक्ता आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौंहार्द कायम रखने के लिए जिला के चिहिंत 61 स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर विभिन्न छठ घाटों/पोखरों, तालाबों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी 02 नवम्बर को 01.00 बजें अप॰ से 03 नवम्बर को स्थिति सामान्य होने तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।


सभी अंचलाधिकारी घाटों पर गोताखोरों का नाम एवं मोबाईल नं॰ फलेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे एवं खतनाक घाटों को चिन्हित कर अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे। जिस घाट पर अधिक पानी रहेगा वहाॅ बाॅस/रस्सी से बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करेंगे। अघ्र्र शुरू होने से 03 घंटा पूर्व छठ घाटों पर वाहन का प्रवेश वर्जित रहेंगा। इसके लिए जगह-जगह पर ड्राॅप गेट लगाने का निर्देश दिया गया है।


कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी घाटों के आस-पास एवं मार्गों पर बिजली व्यवस्था को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। किसी भी घाट पर बिजली का तार नीचे या जर्जर नहीं होना चाहिए। कार्यपालक अभियंता पीएसईडी सभी छठ घाटों पर पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन शेखपुरा नियंत्रण कक्ष में एक एम्बुलेंस पूरी तैयारी के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे और सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खुला रखेंगे।


विभिन्न छठ घाटों पर नियंत्रण एवं समन्वय करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो समाहरणालय के सभाकक्ष में 24 घंटे कार्यरत रहेंगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06341-223333 है। सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में 03 शिफ्ट में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जो घाट रेलवे ट्रेक एवं सड़क मार्ग से सटा हुआ है वहाॅ पर विशेष चैंकसी की व्यवस्था करेंगे। अर्घ्र के समय स्टेशन मास्टर शेखपुरा को निर्देश दिया गया है कि टेªन की गति धीमी रखेंगे। हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे।


महत्वपूर्ण मोबाईल नं॰- जिलाधिकारी,-9473191400
पुलिस अधीक्षक-9431800009
DSKSITI - Large

उप विकास आयुक्त-9431818372
अनुमंडल पदाधिकारी-9473191402
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-8544428445

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From