संत मेरिस को बनाया गया सीबीएसई दशवीं व बारहवीं का परीक्षा केन्द्र।
बरबीघा।
बरबीघा- बरबीघा के संत मेरिस इंग्लिश स्कूल को सीबीएसई ने दशवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है।
बारहवीं वर्ग का केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है, जबकि दशवीं वर्ग के लिए जो केन्द्र बनाया गया है उसमें डिवाईन लाईट पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कू्ल, विकास इंटनेशनल पब्लिक स्कूल, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा शामिल है।
बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल एकत्तर विद्यार्थियों के लिए केन्द्र बनाया गया है जबकि दशवीं वर्ग के लिए कुल सात सौ इक्कीस विद्यार्थियों के लिए केन्द्र बनाया गया है। संस्थान के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया कि परीक्षा की व्यवस्था सीबीएसई के गाईड लाईन के अनुसार कर ली गई है। परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग हो सके इसके लिए जिलाधिकारी शेखपुरा को आवदेन देकर दंडाधिकारी की नियुक्ति और पुलिस अधीक्षक को आवदेन देकर पुलिस बल की तैनाती के लिए कहा गया है। संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने हमारे विद्यालय के बच्चोंं का भी केन्द्र हमारे केन्द्र में ही रखा है इसलिए केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति दुसरे सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्य का किया गया है। उन्होने ने कहा कि इस बार विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा वे परीक्षा से वंचित रह जाएगे। सीबीएसई के गाईडलाईन के अनुसार इस बार विद्यार्थियों को अपने विद्यालय के फूल यनिफॉर्म यानि विद्यालय के ड्रेस, आई कार्ड, प्रवेश-पत्र जिसपर छात्र/छात्रा एवं अभिभावक का हस्तावक्षर होना अनिवार्य है। अन्यथा प्रवेश वर्जित रहेगा। संस्थान के निदेशिका दीप्ती केएस ने कहा कि विद्यार्थी विषयानुसार अच्छी तैयारी कर ले ताकि आप सभी का परीक्षा बेहतर हो। इस बार सभी छात्र/छात्राओं की तलाशी तीन लेयर में की जाएगी। किसी भी हालत में केन्द्र के भीतर किसी तरह का चीट, पूर्जे नहीं ले जा सकेंगें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!