• Friday, 01 November 2024
होलिका दहन पर यह है आवश्यक सूचना आग लगने पर इस नंबर पर करिए कॉल

होलिका दहन पर यह है आवश्यक सूचना आग लगने पर इस नंबर पर करिए कॉल

DSKSITI - Small

होलिका दहन पर यह है आवश्यक सूचना आग लगने पर इस नंबर पर करिए कॉल

शेखपुरा

होलिका का दहन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक सूचना जारी कर दिया गया है। सूचना के साथ-साथ अग्निशमन सेवा के अधिकारी का नंबर भी जारी कर दिया गया है। सरकारी नियमानुसार सही से होलिका दहन करने की अपील की गई है। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि होलिका दहन में सावधानी और सतर्कता लोगों से अपेक्षित की गई है और नियमानुसार ही होलिका दहन करना चाहिए। साथ ही किसी अनहोनी की सूचना तत्काल अग्निशमन सेवा को देनी चाहिए।

होलिका दहन 2021 के अवसर पर जिला प्रशासन शेखपुरा अग्नि सुरक्षा के लिए निम्न निर्देश जारी किया है–

  1. 01  होलिका दहन घनी आबादी के बीच नहीं करें।
  2. 02  होलिका दहन ऐसे स्थान पर ना करें जहां ऊपर से विद्युत तार हो या पास ट्रांसफार्मर हो।
  3. 03  होलिका दहन में किसी भी अति ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग नहीं करें ।
  4. 04  होलिका दहन के आसपास 2 ड्रम पानी अवश्य भरकर रखें ।
  5. 05  होलिका दहन झुग्गी ,झोपड़ी ,गेहूं के खेत तथा खलिहान के पास कदापि नहीं करें ।
  6. 06  जलता हुआ लूकारी इधर उधर ना फेंके।
  7. 07  होलिका दहन की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं रखी जाए ।
  8. 08 होलिका दहन में आतिशबाजी का प्रयोग नहीं करें ।
    09  होलिका दहन पेट्रोल पंप ,किरासन तेल डिपो के नजदीक  नहीं करें ।
  9. DSKSITI - Large

  10. 10  जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि  होलिका दहन के नजदीक एक पंप तैयार हालत में रखा जाए ताकि किसी भी आगजनी की घटना को रोकने में सफल हो सके।
  11. 11  जिले में 8 अग्निशमन कार्यरत है जो 5 थाना में भी  रखा गया है ।
  12. 12  अग्निशमन का दूरभाष संख्या 06341  225 195 है।

13 इसके अलावे अग्निशमन अधिकारी का मोबाइल नंबर 88094 62596 है

14 किसी भी स्थल पर आगजनी की सूचना मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें कि समय रहते अग्नि पर काबू पाया जा सके ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From