सावधान: सैनिक बनकर दवा दुकानदार को लगा दिया चूना, जानिए पूरी बात
सावधान: सैनिक बनकर दवा दुकानदार को लगा दिया चूना, जानिए पूरी बात
शेखपुरा
साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों के द्वारा अलग-अलग हथकंडा अपनाया जा रहा है। लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है । ऐसे में अब दवाई दुकानदार को ठगी का शिकार बनाने का नया हथकंडा सामने आया है।
शेखपुरा नगर के लालबाग में दवा दुकानदार, आरएसएस के जिला कार्यवाह अभय कुमार से 46 हजार 8 सौ की ठगी की गई । सैनिक होने का दावा कर अनोखे तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया।
जानकारी देते हुए पीड़ित अभय कुमार ने बताया कि एक युवक ने मोबाइल से काल करके खुद को सेना का जवान बताया गया। कहा कि उसे कुछ दवा की जरूरत है। उसने दवाई का लिस्ट भेजा। कहा कि यह बिल भेज दीजिए। हम आपको पेमेंट कर देंगे। फिर कोई जाकर दवाई ले आएगा। मैंने उसको दवाई का बिल 26 सौ रूपये का भेजा। उसके बाद उधर से 26 हजार का एक स्क्रीनशॉट भेज कर बताया गया की गलती से 26 हजार चला गया। अधिक राशि आप वापस कर दीजिए। उनके द्वारा जब 23 हजार 4 सौ की राशि वापस की गई तो फिर से उतनी ही राशि का स्क्रीनशॉट भेज कर कहा गया कि गलती से फिर आपके खाता पर चला गया। उसके बाद उन्होंने पुनः 23 हजार 4 सौ लौटा दिया।
इस तरह से 46 हजार 8 सौ की साइबर ठगी कर ली गई। इस मामले में 1930 नंबर पर जानकारी देकर शिकायत दर्ज करा दी गई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!