बिहार में बढ़ने लगे हैं कोविड-19 के मामले, प्रशासन हुआ पूरी तरह से अलर्ट, लाउडस्पीकर से प्रचार कर रहे डॉक्टर
बिहार में बढ़ने लगे हैं कोविड-19 के मामले, प्रशासन हुआ पूरी तरह से अलर्ट, लाउडस्पीकर से प्रचार कर रहे डॉक्टर
न्यूज डेस्क
बिहार में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। शनिवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 44 मामले पॉजिटिव आए हैं। जिसमें 27 मामले पटना से निकले हैं। नालंदा से भी एक मामला सामने आया है। इन आंकड़ों के आते ही बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। कोविड-19 महामारी की इस लहर को रोकने के लिए जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है ।
चौक चौराहे पर लाउडस्पीकर से प्रचार
कोविड-19 महामारी के इस लहर को रोकने के लिए बिहार सरकार पहले से अलर्ट पर है। ऐसे में शेखपुरा डीएम ने भी समीक्षा बैठक कर सभी अस्पतालों के प्रभारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दे दिया। जिलाधिकारी सावन कुमार ने बैठक में स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रहने के लिए कहा और अधिक से अधिक जांच करने के लिए भी कहा है। इसी को लेकर बरबीघा के रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ फैसल अरशद के द्वारा गाड़ी में लाउडस्पीकर और माइक लेकर चौक चौराहे पर प्रचार किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि जांच करा लीजिए अन्य जगहों पर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं ।
#BiharFightsCorona
Update of the day➡️ 44 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 10th June 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 104
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/A60aNhHTEB
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 11, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!