करोड़ो की लागत से बन रहे अस्पताल के घटिया निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, सीएस पहुंचे जांच में
शेखपुरा / घाटकुसुम्भा।
जिले के घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के भदौन्स गाँव मे कार्यरत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के करोड़ो की लागत से निर्माणाधीन नये भवन के निर्माण कार्य के घटिया निर्माण की शिकायत और ग्रामीणों द्वारा कार्य रोके जाने पर मंगलवार के दिन सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे गड़बड़ी पाए जाने पर सिविल सर्जन ने कड़ा एतराज जताते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। साथ ही इस निर्माण कार्य के इंजीनियरों को जबाब -तलब किया है।
सूत्रों ने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में भदौन्स गांव में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन चिकित्सकों व कर्मियों के क्वार्टरों के साथ बनाया जाना है। हाल में ही बीएमएसआईसीएल कम्पनी द्वारा गाँव मे अस्पताल का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। मंगलवार को जब सीएस कार्यस्थल पर पहुँचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया तो पाया कि प्राक्कलन के मुताबिक कार्य एजेंसी द्वारा कार्य करवाने के बजाय घटिया निर्माण करवा रहे थे। निर्माण कार्य का पीलर भूमि की सतह से नीचे गाड़ने के बजाय भूमि की ऊपरी सतह से ही खड़ा कर रहे थे। इस पर उन्होंने काम को रोक कर इंजीनियर को बुलाया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मे निर्धारित मापदंड के साथ छेड़छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।उसमे लिख दीजिएगा कि ग्रामीणों ने घटिया उन्होंने बताया। कि निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीणों की थी। साथ ही ग्रामीण निर्माण कार्य को रोक दिया था। सीएस ने कहा कि इस सम्बंध में विभाग को भी लिखित रूप में सूचित किया जा रहा है
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!