BSSC question leak: बेगूसराय बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्कूल से निकला पेपर
BSSC question leak: बेगूसराय बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्कूल से निकला पेपर
बेगूसराय
बिहार में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक हो जाने के बाद भारी हंगामा और बवाल हुआ।
23 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा के पेपर लीक में बीजेपी ने भी खूब हंगामा किया । वहीं एक बार फिर बेगूसराय के बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के स्कूल विकास विद्यालय से पेपर लीक होने का खुलासा बिहार के आर्थिक इकाई अपराध इकाई के द्वारा किया गया है। इसमें स्कूल के कलर्क का हाथ सामने आया है। ईमेल के माध्यम से पेपर लीक किया गया था। स्कूल के कलर्क को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। अनुपस्थित हुए परीक्षार्थी का पेपर लीक किया गया।
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मीडिया को दिए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि बेगूसराय के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी विद्यालय से पेपर लीक करने का काम अकाउंटेंट रोशन कुमार के द्वारा किया गया। प्रश्न पत्र वितरित होने के बाद बचे हुए प्रश्न पत्र को रोशन ने प्राचार्य के द्वारा मांगने की बात कह कर ले लिया और छत पर जाकर उसकी तस्वीर खींची और ईमेल के माध्यम से उसे बाहर भेज दिया।
आर्थिक अपराध इकाई को काफी अनुसंधान के बाद यह मामला सामने आया। क्वेश्चन पेपर में किए गए बारकोडिंग के आधार पर बेगूसराय के इस परीक्षा केंद्र का मामला जब सामने आया तो क्वेश्चन पेपर के बारकोडिंग वाले विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। फिर काफी अनुसंधान के बाद सीसीटीवी फुटेज में छत पर जाकर रोशन कुमार के द्वारा प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचने का मामला सामने आया और उसे पकड़ लिया गया।
उधर, सोशल मीडिया पर तीनों प्रश्न पत्र लीक के मामले में तीनों परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। बिहार कर्मचारी आयोग के द्वारा पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जबकि छात्र संगठन और छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन कर तीनों पारियों की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की जा रही है। इसके लिए एक बड़े आंदोलन की तैयारी 30 जनवरी को किया गया है। पटना के वेटनरी कॉलेज में छात्रों के जुड़ने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे ट्रेंड कराया जा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!