• Friday, 01 November 2024
बीपीएससी कंप्लीट कर शिक्षिका बनी योजना पदाधिकारी, लोग दे रहे बधाई

बीपीएससी कंप्लीट कर शिक्षिका बनी योजना पदाधिकारी, लोग दे रहे बधाई

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले के उच्चतर माध्यमिक विधालय हथियावां में कार्यरत शिक्षिका ललिता कुमारी सहायक योजना पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया है। उन्होंने पटना के योजना निदेशालय में योगदान दिया है।


बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें यह मौका मिला है। शिक्षिका के इस उपलब्धी पर विधालय में ख़ुशी का संचार हो गया।

विधालय के शिक्षक निरंजन कुमार पाण्डेय, सिरारी विधालय की संगीत शिक्षिका रागिनी कुमारी आदि ने उनके इस उपलब्धी पर बधाई दी है।

प्राप्त जानकरी में बताया गया है कि छ माह पूर्व उसने विधालय में अर्थशास्त्र विषय में योगदान दिया था। ललिता कुमारी मूलतः निकटवर्ती नवादा जिला के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव की रहने वाली है।

बीपीएससी की तयारी के साथ साथ वे पीएचडी भी कर रही थी। उनके पति उदय कुमार झारखण्ड के रांची में अधिवक्ता हैं। उन्होंने ललिता के आगे बढ़ने में भरपूर सहयोग किया है. विधालय के छात्र छात्रा भी शिक्षिका के इस उपलब्धी पर हर्षित हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From