गलत बिजली विल को लेकर मुकदमा दायर
शेखपुरा।
गलत बिजली विल मिलने के बाद विभाग से कई बार उसमे सुधार किए जाने की गुहार के बाद भी विभागीय पदाधिकारियों द्वारा बिजली विल में त्रुटि को दूर न किये जाने पर दो उपभोक्ताओं ने स्थानीय जिला उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। सूत्रों ने बताया कि सदर प्रखंड के गबय पंचायत के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद एवम शहर के सतबिगही मोहल्ला निवासी केदार प्रसाद द्वारा अलग -अलग परिवाद दायर कर फोरम से न्याय की गुहार लगाई है।
पूर्व मुखिया द्वारा दायर परिवाद में विधुत विभाग शेखपुरा के सहायक अभियंता एवम कनीय अभियंता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमे में पीड़ित ने उल्लेख किया कि हर माह बिजली विल की राशि भुगतान करने के बावजूद विभाग द्वारा पिछले दिनों एकमुश्त बिजली विल की 40 हजार रुपये त्रुटिपूर्ण तरीके से भेज दी गई। विभाग से इसमे सुधार के लिए गुहार लगाई गई। लेकिन अभियुक्तों द्वारा विल में सुधार नही किया गया। उधर सतबिगही मुहल्ला के उपभोक्ता द्वारा दायर किये गए मुकदमें में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अभियुक्त बनाया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!