हर घर में बिजली में जिले का रैंक 23, कन्या विवाह में 1 करोड़ 16 लाख आवंटन
शेखपुरा।
योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में तकनीकी पदाधिकारी, समन्वय समिति विकास कार्यों आदि विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई। सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगातार योजना की समीक्षा की गयी। इसमें जिले का रैंकिग 23 है। उन्होंने कार्यपालक अभिंयता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले के सभी गाव में बिजली उपलब्ध करा दी गयी है फिर भी रैंकिंग में नीचे क्यों है। विभाग से सम्पर्क कर सुधार करने के लिए कहा गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी करने वाले के घरों में औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। बिजली में राजस्व बढ़ाने के लिए कई निर्देश दिया गया है।
शौचालय का निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा में पाया गया कि अबतक 65 प्रतिशत लाभुकों को ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। जिला समन्वयक ने बताया कि पिछले माह से इसमें 08 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जब शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, फिर भी 35 प्रतिशत में लाभुकों का भुगतान लंबित क्यों है। उन्होंने पारदर्शी एवं अबिलंब भुगतान करने के लिए कई निर्देश दिये। क्षेत्रीय पदाधिकारियों के कार्य-कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्रीय पदाधिकारियों पर नियंत्रण करें एवं शत-प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिला का रैंकिग प्रथम से 05 पर चला गया है।
एल॰डी॰एम॰ एवं बैंक के नोडल पदाधिकारी अमीत कुमार को निर्देश दिये कि सभी लाभुकों के खाता खोलना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखोपुरसराय ने बताया कि पिछले माह 08 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही तृतीय एवं अंतिम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की समीक्षा करें।
सांसद एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, के तहत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की मासिक प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि वितीय वर्ष 2016-17 में कुल 11 योजनाओं में से 10 पूर्ण हो चुका है। जिसपर 77 लाख 90 हजार रूपये व्यय किये गये है। वितीय वर्ष 2018-19 में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कुल 17 योजना में से 04 का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसपर 17 लाख 49 हजार रूपये व्यय कर दिया गया है। कार्यपालक अभिंयता को लक्ष्य के अनुरूप का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। सहायक अभिंयता को कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं करने पर वेतन बंद, एवं कार्यपालक अभिंयता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। कल्याण योजना में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत 04 सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
पंचायत सरकार भवन तहत अबतक 09 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसपर अद्ययतन व्यय 07 करोड़ 64 हजार रूपये हुये है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवनों में आर॰टी॰पी॰एस॰ कंेद्र चलायें। इसी केंद्र पर लोक शिकायत निवारण का आवेदन पत्र भी लेने का निर्देश दिया गया है। सिंचाई के लिए जिले के किसानों को अलग से फीडर दिया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत कराये गये कार्यों का अबिलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अंतरजातिय विभाग कराने वाले को युवकों एवं युवतियों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसमें जागरूकता लाने का निर्देश दिया। निःशक्त से विवाह करने पर एक लाख रूपये एवं निशक्त और अंतरजातिय विवाह करने पर तीन लाख रूपये सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 96 हजार पशुओं का टीकाकरण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि केवल खानापूर्ति नहीं करें। पशुओं में रोग फैलने पर आप पर कार्रवाई तय है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि पेयजल की रैंकिग जिले का स्थान निचले स्तर पर चला गया है। इसके तहत व्यय की गयी राशि का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया। इसके बिना राज्य सरकार से इस मद में आवंटन नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी दोषी होंगे। साथ निश्चय योजना की भी व्यय की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 जनवरी 2019 तक देने का निर्देश दिया गया है। आपदा के तहत अगलगी आदि दुर्घटनाओं से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ देने का निर्देश दिया गया है।
कन्या विवाह की योजना की समीक्षा में पाया गया कि इस योजना के तहत जिला में 01 करोड़ 16 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आर॰टी॰जी॰एस॰ के माध्यम से लाभुकों के खाता में राशि भेजना सुनिश्चित करें। जिन लाभुकों का बैंक खाता नहीं है उनसे अबिलंब बैंक खाता प्राप्त करें।
आज की बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त,प्रमोद कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!