बिहार स्टेट टीम सिलेक्शन कैंप के लिए दो क्रिकेटर सेलेक्ट
बिहार स्टेट टीम सिलेक्शन कैंप के लिए दो क्रिकेटर सेलेक्ट
बरबीघा, शेखपुरा
जिला के दो क्रिकेटरों को बिहार स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बिहार राज्य के क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए सिलेक्शन कैंप में बुलाया गया है। इस कैंप में शेखपुरा जिले के दो क्रिकेटरों का चयन हुआ है। शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आठ खिलाड़ियों को का नाम भेजा गया था। जिसमें 500 खिलाड़ी बिहार भर से शामिल हुए थे। इसी में परफॉर्मेंस देखते हुए खिलाड़ियों को स्टेट लेवल के कैंप में शामिल होने के लिए सिलेक्ट किया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एक सौ से अधिक खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया गया है। उसमें शेखपुरा के भी दो युवा खिलाड़ी शामिल है। इसमें बरबीघा के सर्वा गांव निवासी सोनू सिंह एवं ोतारपुर गांव निवासी कुमार गौरव उर्फ छोटी शामिल है। दोनों पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार स्टेट के क्रिकेट टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों के लिए होने वाले सिलेक्शन कैंप में आज अपना प्रदर्शन देंगे। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि भी शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भेजा गया था। परफॉर्मेंस के आधार पर लिस्ट में नाम आया है। बेहतर परफॉर्मेंस होने पर फिर से स्टेट टीम में जगह मिलेगी। शेखपुरा जिले से 8 क्रिकेटरों का नाम भेजा गया था। सभी खिलाड़ियों को शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी गंगा यादव, मदनलाल इत्यादि ने शुभकामनाएं दी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!