• Friday, 01 November 2024
बिहार केसरी के प्रपौत्र ने थामा राजद का हाथ

बिहार केसरी के प्रपौत्र ने थामा राजद का हाथ

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर को लेकर चुनाव से पूर्व कवायद शुरू कर दी गई है। भूमिहार मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इसी रणनीति के तहत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया है। गुरुवार को अनिल शंकर को पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। साथ ही सभी महा सचिवों के साथ एक बैठक कर पटना में पार्टी के रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

DSKSITI - Large

अनिल शंकर ने कहा कि बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश कराकर समानता की राजनीति की है। साथ ही जमींदारी उन्मूलन को लेकर संघर्ष किया। बिहार केसरी के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है। और वे पार्टी के विकास को लेकर मजबूती से काम करेंगे। अनिल शंकर को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के शेखपुरा निवासी एवं वरिष्ठ नेता विजय सम्राट पार्टी, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रधान महासचिव विजय यादव सहित अन्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा और मजबूती भी मिलेगी और बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From