पहले चरण का मतदान की हो गयी तैयारी, 4 लाख 82 हजार मतदाता करेंगे मतदान
शेखपुरा
पहले चरण के मतदान को लेकर शेखपुरा जिले के दो विधानसभा में प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है। शेखपुरा विधानसभा के लिए रामाधीन कॉलेज से तथा बरबीघा विधानसभा से श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा। मंगलवार को रवानगी का काम शुरू होगा। सभी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। इसको लेकर सभी प्रक्रिया की जा रही है।
चार लाख 82 हजार 056 मतदाता करेंगे मतदान
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 690 हैं। जिसमें 169 शेखपुरा में 367 एवं 170 बरबीघा विधानसभा में 323 है ,यह सहायक मतदान केंद्र के साथ है । मतदान केंद्र भवनों की संख्या 397 है। मतदाताओं की कुल संख्या चार लाख 82 हजार 056 है जिसने पुरुष 251096 है एवं महिला 230960 है।
मतदान की तिथि 28 अक्टूबर 2020 है एवं मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक निर्धारित है। विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कई स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें जोनल 9 एवम दो सुपर जोनल दंडाधिकारी हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा एवं सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता शेखपुरा।
165 गश्तीदल का गठन
गश्ती दल दंडाधिकारी 165 ,शेखपुरा विधानसभा के लिए 86 एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 79 और रिजर्व 25 हैं।
माइक्रो ऑब्जर्वर 28जिसमें सुरक्षित 08 है। सेक्टर दंडाधिकारी 56 शेखपुरा के लिए 1:30 एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 25,
1001 लीटर शराब जप्त किया गया है एवं ₹262860 एसएसटी और एसएसटी के द्वारा जप्त किया गया है ।जिसमें एफएसडी के द्वारा एक लाख एवं s s t के द्वारा ₹162860 सीज किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में का चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी मतदान दल को आज दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को डिस्पैच किया गया है । शेखपुरा विधानसभा के मतदान दल को रामाधीन कॉलेज शेखपुरा से एवं बरबीघा विधानसभा के मतदान दल को श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज बरबीघा से dispatch किया गया।गश्ती दल दंड अधिकारियों की डिस्पैचिंग दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा से किया जाएगा। 165 मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!