Big News : डायरिया से बाप-बेटे की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
Big News : डायरिया से बाप-बेटे की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी प्रकोप के तहत पिछले दिनों फिर से 2 लोगों की डायरिया की वजह से जान चली गई। दोनों बाप बेटे थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि भी की है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में जाकर स्वास्थ्य अभियान चलाया गया। यह मामला लोदीपुर गांव का है। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि पिछले दिनों लोदीपुर गांव में दो लोगों की मौत डायरिया की वजह से हो गई। दोनों बाप बेटे थे। बताया गया है कि शनिवार को 30 साल के युवक सुलो मांझी की मौत डायरिया की वजह से हो गई। वहीं उससे पहले उसके पिता की भी मौत डायरिया की वजह से हो चुकी थी।
गांव में चिकित्सा शिविर
इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डायरिया से मौत की शिकायत मिली थी। स्वास्थ्य महकमे की टीम वहां भेज कर शिविर लगाया गया है। प्रभावित आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है। गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को दवाइयां दी गई है और डायरिया से बचने के उपाय भी बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में किसी भी तरह की परेशानी होने पर अस्पताल आना चाहिए । कै- दस्त की शिकायत पर तत्काल नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। वहां ओआरएस के साथ-साथ अन्य तरह की दवाइयां उपलब्ध है। किसी को परेशानी नहीं होती है। जागरूक होकर लोग अस्पताल पहुंचे ताकि किसी तरह की दिक्कत उनको आगे नहीं हो।
पहले भी तीन की मौत
डायरिया से बचाव को लेकर साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए भी कहा गया है। लोदीपुर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को जागरुक किया गया। बासी भोजन नहीं करने की सलाह दी गई। और डायरिया की शिकायत होने पर निकटतम अस्पताल से संपर्क करने के लिए कहा गया। बता दें कि इससे पहले सदर प्रखंड के ही इटहरा गांव में तीन लोगों की मौत एक ही घर से डायरिया की वजह से हो गई थी । जिसमें 2 बच्चे शामिल थे और एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। उधर, फिर से बाप बेटे की मौत डायरिया से होने पर हड़कंप मचा हुआ है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!