भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 80 साल पूरे होने स्थापना दिवस मनाने की तैयारी
शेखपुरा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक पंडित कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में कामरेड शिवबालक सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) गौरवशाली संघर्षों के 80 वर्ष पूरा होने पर मुंगेर के टाउन हॉल में स्थापना दिवस तामझाम से 21 अक्टूबर को मनाया जा रहा है ,जिसमें मुंगेर कमिश्नरी के तमाम सदस्य और हमदर्द शामिल होंगे।
शेखपुरा जिला में तमाम पार्टी सदस्य 20 अक्टूबर को अपने अपने घरों में पार्टी के झंडा फहराने , जिले के सभी पार्टी कार्यालयों में झंडा फहराने और दीप प्रज्वलित कर एक त्यौहार के रूप में मनाने साथ ही साथ 20 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे गया- सहरसा डीएमयू ट्रेन से शेखपुरा स्टेशन से पकड़कर मुंगेर के लिए 1000 पार्टी के कार्यकर्ता प्रस्थान करेंगे ।
ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर 1939 को विजय दशमी के दिन राज्य के 20 नौजवानों ने अंग्रेजी हुकूमत को चकमा देकर मुंगेर शहर के लाल दरवाजा मोहल्ले के एक कमरे में बैठकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य कमेटी का गठन किया था तब से लेकर आज तक पार्टी अपने सिद्धांतों के अनुरूप गुलाम भारत में ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ आजादी के लिए संघर्ष किया एवं आजाद भारत में भारतीय शोषको के खिलाफ निरंतर गरीबों, किसानों मजदूरों, बेरोजगार नौजवानों, शोषितो दलितों और अल्पसंख्यको के हक के लिए संघर्षरत है।
बैठक में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, रामाशंकर सिंह, अधिवक्ता केदार राम, धर्मराज कुमार, रंजीत पासवान, वीरेंद्र पांडेय, सुखदेव रविदास, सुरेंद्र चौहान, श्यामसुंदर चौहान, अफजल गनी, नीतीश कुमार गोलू समेत कई नेता उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!