• Friday, 01 November 2024
सावधान: गांजा, भांग बेचने वाले नार्को एक्ट में जाएंगे अंदर…

सावधान: गांजा, भांग बेचने वाले नार्को एक्ट में जाएंगे अंदर…

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता शेखपुरा के अध्यक्षता में मादक पदार्थ के अवैध व्यापार एवं दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई ।उन्होंने बताया कि जिले में गांजा, भांग आदि मादक पदार्थ का उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है।

उस पर सतत निगरानी जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है ।जो इन सभी मादक पदार्थों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। इसके लिए उत्पाद अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

DSKSITI - Large

सड़कों पर इसके अवैध व्यापार को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की जांच की जाएगी। सघन निगरानी करने के लिए जिला स्तर पर नकरो को-ऑर्डिनेशन सेंटर के पुनर्गठन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

आज की बैठक में निशांत अनुमंडल पदाधिकारी, सुरेंद्र कुमार सिंह एसडीपीओ ,संजय कुमार चौधरी उत्पाद अधीक्षक ,सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क, अधिकारी विशेष शाखा के अधिकारी जिला औषधीय निरीक्षक , वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From