• Friday, 01 November 2024
सातवीं बेटी होने पर नवजात बेटी को झाड़ियों में पिता ने फेंका, अब करेगें स्वीकार

सातवीं बेटी होने पर नवजात बेटी को झाड़ियों में पिता ने फेंका, अब करेगें स्वीकार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय-नीम रोड में झाड़ियों के बीच एक नवजात को फेंक देने का मामला सामने आया था। वही इसके माता-पिता की पहचान कर ली गई है और माता-पिता अब बच्ची को स्वीकार करने को भी तैयार हो गए हैं । नवजात पंकज राम और निर्मला देवी की बेटी है।

DSKSITI - Large

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि माता-पिता पांची गांव के हैं और उनसे संपर्क किए जाने पर भी लोग नवजात को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

अभी नवजात शिशु को सदर अस्पताल के एनएसयूआई विशेष केयर यूनिट में रखा गया है। जहां चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माता पिता को बच्ची को सुपुर्द कर दिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को रोड किनारे नवजात शिशु को फेंका हुआ पाया गया था। जिसके बाद अस्पताल लाया गया वहां से बाल संरक्षण इकाई के हवाले करते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था। उधर बाल संरक्षण इकाई के सदस्य श्रीनिवास ने बताया कि बाल संरक्षण इकाई में जाने के बाद माता-पिता को भी बच्चे देने के लिए कागजी कार्रवाई की जाएगी । जांच पड़ताल करने के बाद बच्चे को सौंप दिया जाएगा । बाद में बच्ची के और उसके माता-पिता के डीएनए टेस्ट लिए जाएंगे और उसका मैचिंग करवाया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From