बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा 17 जुलाई से प्रारंभ
शेखपुरा
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जुलाई 2019 जो दिनांक 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक दोनों पालियों में संचालित होगी। जिला में इसके लिए एक मात्र केन्द्र संजय गाॅधी महिला स्मारक महिला महाविद्यालय, शेखपुरा को बनाया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा 10.00 बजें पूर्वा॰ से 01.00 बजें अप॰ तक तथा द्धितीय पाली 02.00 बजें से 05.00 बजें अप॰ तक संचालित होगी। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 961 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके लिए गश्ती-सह- उड़नदस्ता दल, दण्डाधिकारी, सुपर जोनल में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को प्रतिनियुक्त किये गये है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे, एवं बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा उच्च स्तरीय प्रथम परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके प्रभार में सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06341-223333 है।
जिला स्थापना उप समाहर्ता आवश्यकता के अनुरूप नियंत्रण कक्ष में कर्मियों को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा की पवित्रता भंग करने वाले व्यक्ति/छात्र, छात्रा को तुरंत ही हिरासत में लेने का आदेश प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक्स दण्डाधिकारी को दिया गया है। संजय गाॅधी स्मारक महिला महाविद्यालय राम विलाश सिंह को केद्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विभिनन परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त होने वाले वीक्षकों की सूची केद्राधीक्षक से प्राप्त कर अनुमोदित करना सुनिश्चित करेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!