भूमि विवाद और समस्या के समाधान के लिए समीक्षात्मक बैठक
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में भूमि विवाद और समस्या के समाधान के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिला में कुल भूमि विवाद के 13 मामले लंबित है। शेखोपुरसराय में-04 एवं बरबीघा में -05 मामले लंबित है। उन्होंने कहा कि बिहार में 38 जिलों में से 13 जिलों में भू सर्वे का काम चल रहा है। 13 जिलों में पहले 03 जिला में शेखपुरा, लखीसराय एवं बेगुसराय में सर्वें का कार्य तेजी से चल रहा है।
जिला में गाॅवों की कुल संख्या-340 है जिसमें से 314 राजस्व ग्राम है। जिला में सबसे पहले भू-सर्वें का कार्य धाटकुसुम्भा अंचल के 34 गाॅवों में प्रारंभ कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ 47 विभागों का अपना कार्यालय है उन्होंने सभी अधिकारियों को निदेश दिया कि अपने-अपने कार्यालय भूमि का म्यूटेशन संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर दो सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें। अपने कार्यालय भवनों का विवरणी भी अंचलाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। कार्यालय भूमि का म्यूटेशन विभागीय नाम से होगा। कृषि विभाग केंद्र अरियरी का अभी तक म्यूटेशन नहीं हुआ है जो रैयत के नाम से ही चल रहा है। खाता, खसरा, प्लांट नम्वर आदि संबंधित अंचलाधिकारी से प्राप्त कर लें। सभी कार्यालय प्रधान ससमय म्यूटेशन कराकर अद्यतन प्रतिवेदन दो सप्ताह के अंदर देना सुनिश्चित करेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों के भवनों का शत्-प्रतिशत म्यूटेशन कराया जाना है। सार्वजनिक भूमि को भी सभी अंचलाधिकारी ससमय सर्वें करा लें। जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत आहर, पइन, तालाब कुआॅ आदि अतिक्रमण से मुक्त करना सुनिश्ति करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे बजाने वालों पर विधि-सम्मत् कार्रवाई करना सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करें। 02 फरवरी 2020 तक पूजा समितियों से समन्वय बनाकर सरस्वती माता के मूर्ति विसर्जन करवाना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि धरणा प्रदर्शन निर्धारित जगहों पर ही कराना सुनिश्चित करें। धरणा प्रदर्शन से सरकारी कार्यालयों के कार्यों में किसी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरणा प्रदर्शन कदापि स्वीकार नहीं होगा।
सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने भूमि सर्वेक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दिए। उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निदेश दिए कि यथाशीध्र सभी भूमि विवादों को समाधान करना सुनिश्चित करें। अनावश्यक रैयतों को तंग-तवाह नहीं करें। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यालय के प्रधान उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!