• Friday, 01 November 2024
बैंकों में नहीं लगाएं अनावश्यक भीड़, बैंक का पैसा है सुरक्षित

बैंकों में नहीं लगाएं अनावश्यक भीड़, बैंक का पैसा है सुरक्षित

DSKSITI - Small

शेखपुरा

केंद्रीय योजनाओं से बैंकों में आए राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंक अथवा सीएसपी सेंटर पर जुट रहे। ऐसे में लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है और बैंक में काम करने वाले कर्मियों को भी परेशानी हो रही है। कोरोना वायरस की वैश्विक खतरा को देखते हुए सभी की सुरक्षा बरकरार रखना और सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करना भी महत्वपूर्ण हो गया है।

वैसे में सीएसपी सेंटर अथवा बैंक कर्मियों के लिए यह संभव नहीं हो रहा है। बैंक कर्मी लगातार इसको लेकर गुहार लगा रहे हैं। परंतु जागरूकता की कमी से यह संभव नहीं हो पा रहा है । उधर सीएसपी सेंटर संचालक गांव गांव इससे काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं होने की वजह से कोरोना की वैश्विक समस्या को लेकर सभी सहमे हुए हैं।

DSKSITI - Large

बैंक में पैसा है सुरक्षित

शेखपुरा जिले के लीड बैंक मैनेजर और केनरा बैंक के प्रमुख मैनेजर एसके सिन्हा कहते हैं कि बैंक अथवा सीएसपी सेंटर पर अनावश्यक भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। पैसा निकालने वाले लोग 1 मीटर की दूरी पर खड़ा रह कर बारी-बारी से पैसा निकाल सकते हैं । बैंक में केंद्रीय योजनाओं से आया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और यह कभी भी निकाला जा सकता है। इसे आज ही निकालने के लिए भी भीड़ लगाना भी उचित नहीं है। अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी इस पैसे की निकासी की जा सकती है। और यह पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है । कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के अफवाह में नहीं आए और भरोसे के साथ बैंक से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From