• Friday, 01 November 2024
किसानों को कृषि ऋण देने में आना कानी करने वाले बैंक मैनेजर को लगी फटकार…

किसानों को कृषि ऋण देने में आना कानी करने वाले बैंक मैनेजर को लगी फटकार…

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बैंको को कृषि और उससे जुड़े अन्य क्षेत्र में रूचि बढ़ाने का निर्देश दिया है। कृषि क्षेत्र में कम ऋण वितरण किये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट की। उसी प्रकार प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना में कम उपलब्धी पर जिलाधिकारी के साथ साथ नावार्ड ने भी बैंको को डाट पिलाई। जिलाधिकारी मंगलवार को जिला बैंकर्स सहालकार समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिले में कम सीडी अनुपात बाले बैंको को भी कड़ी फटकार लगायी गयी। बैठक में जिला अग्रणी बैंक को इन बैंको पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हालाकि जिला का सीडी अनुपात 41 है।

बैठक की जानकारी देते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत ने बताया कि जिले में कार्यरत निजी माने जाने वाले बैंक एक्सिक्स, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी सहित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बरबीघा, केनरा बैंक शेखोपुरसराय आदि का सीडी अनुपात बहुत ही कम पाया गया। उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण अभी तक 38प्रतिशत ही हो पाया है। जिला प्रशासन ने वितीय बर्ष के शेष अवधि में इसे शत प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्रधान मंत्री रोजगार सृजन में अभी तक मात्र 13आवेदको को राशि दिए जाने पर नावार्ड और जिलाधिकारी दोनों ने गहरी नाराजगी प्रकट की। यहां 212युवा को रोजगार के लिए ऋण दिया जाना था। परन्तु उसमे अभी तक मात्र 46आवेदन को ही स्वीकृत किया जा सका है। बैठक में इसमें लक्ष्य को प्राप्त करने की चेतावनी दी गयी.

बैंक सुरक्षा में साथ दे

बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में बैंक की सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यकता की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मौजूद एसपी दयाशंकर ने बैंक को सुरक्षा अन्केंक्षण करवाकर पुलिस से सभी प्रकार की मदद लेने की सलाह दी। एसपी ने बैंक प्रबंधको को बताया कि थाना द्वारा सुबह और शाम में बैंक का चक्कर लगाने का आदेश दिया गया है। बैंक द्वारा ऋण वसूली के समय अपने क्षेत्र के थाना से सम्पर्क करें। ताकि वसूली को लेकर हर सुविधा प्रदान की जा सके। बैंक में सवेरे लम्बे समय तक खड़ा रहने वाले लोगो पर त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में बताया गया कि बैंको के ख़राब ऋण की वसूली के लिए जिला प्रशासन द्वारा पदाधिकारी को तैनात कर दिया गया है

घाटकुसुम्भा प्रखंड में खुलेगा बैंक

DSKSITI - Large

बैठक में घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय में बैंक खोलने का निर्णय लिया गया। समिति ने वहा जल्द से जल्द कम से कम एक बैंक की शाखा खोलने को कहा गया। बैठक में नावार्ड के तत्वाधान में एक रूरल मार्ट खोलने का निर्णय लिया गया। इस केंद्र पर जीविका द्वारा सामग्री की बिक्री की व्यवस्था की जायगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From