• Friday, 01 November 2024
बजट ने बिहार के लोगों को मायूस कियाः फजल इमाम मल्लिक

बजट ने बिहार के लोगों को मायूस कियाः फजल इमाम मल्लिक

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने आम बजट को खोखला और युवा व जनविरोधी बताते हुए कहा कि बजट ने बिहार के लोगों को बेतरह मायूस किया है. मल्लिक ने कहा कि बजट से उम्मीद थी कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की पटरी पर दौड़ेगी लेकिन बजट ने बिहार की डबल इंजन की सरकार को बुरी तरह डिरेल कर दिया है. बजट में बिहार के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं है, न तो बिहार में पलायन रोकने के लिए रोजगार मुहैया कराने पर जोर दिया गया है और न ही बिहार में स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए योजना बनाई गई है.

उन्होंने बजट में बिहार को अनदेखा करने पर नाराजगी जताई और कहा कि केंद्र की सरकार बिहार के साथ सौतेला रवैया अपना रही है और बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को अनदेखा किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट के पहाड़ को खोदने पर बिहार के लिए चुहिया तक नहीं निकली.
फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि बजट से उम्मीद थी कि देश की बदहाल आर्थिक स्थिति पटरी पर लौटेगी लेकिन बजट से निराशा हाथ लगी.

बजट से अर्थव्यवस्था और भी चौपट होगी. उन्होंने हैरत जताई कि पिछले कई सालों में देश के करोड़ों युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा लेकिन सरकार ने रोजगार सृजन के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादों सवालों को भी बजट में अनदेखा किया गया है, यह शर्मनाक है. टैक्स कटौती के नाम पर जिस तरह की बाजीगरी वित्त मंत्री ने अपने भाषण में दिखाई है उसकी भी आलोचना मल्लिक ने की और कहा कि बजट भाषण में उन्होंने टैक्स कटौती की बात बहुत सफाई से तो की लेकिन यह भी जोड़ा कि इसमें कई वैकल्पिक प्रावधान हैं, इसका मतलब साफ है इसका फायदा मध्य वर्ग को नहीं होगा.

DSKSITI - Large

मल्लिक ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में घोषणाएं तो हुईं लेकिन छोटे और मंझौले किसानों के लिए बजट में किसी तरह की रियायत नहीं दी गई. मल्लिक ने कहा कि यह आम बजट खास लोगों के लिए है. इससे निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा. मल्लिक ने एलआईसी और आईडीबीआई में हिस्सेदारी बेचने और रेलवे के निजीकरण के सरकार के एलान पर भी चुटकी ली और कहा कि इससे समझा जा सकता है कि देश की अर्थव्यवस्था किस तरफ जा रही है. सरकार अपनी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंप रही है, यह देश के लिए खतरनाक है. मल्लिक ने बजट को जनविरोधी और खोखला बताया.


 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From