• Friday, 01 November 2024
7000 युवाओं को अबतक किया है प्रशिक्षित। नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

7000 युवाओं को अबतक किया है प्रशिक्षित। नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शनिवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शेखपुरा के नव निर्मित भवन का मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग एवम संसदीय कार्य, श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा जिला पदाधिकारी शेखपुरा सुश्री इनायत खान एवं महाप्रबंधक केनरा बैंक प्रधान कार्यालय बेंगलुरु अशोक कुमार साहू के विनीत उपस्थिति में किया गया।

इस भवन का निर्माण बिहार सरकार द्वारा आवंटित 1.5 एकड़ भूमि पर किया गया है। इस भवन का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता एवं शेष राशि जिले के अग्रणी बैंक केनरा बैंक द्वारा वहन कर किया गया है।

ज्ञातव्य हो कि जिले में पूर्व से ही आरसेटी विगत 8 वर्षों से बायपास स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी बिल्डिंग में संचालित था एवं अब तक 7000 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया है।
समारोह को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने स्वरोजगार की दिशा में केनरा बैंक के किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं नव निर्मित प्रशिक्षण भवन से आम जन को और अधिक बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किये जाने पर बल दिया।

वही जिला पदाधिकारी ने अपने सबोधन मे महिलाओ से आगे बढ़कर स्वरोजगार से जुड़ आत्म निर्भर बनने की अपील की। उन्होंने जिले में चल रहे निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान से अधिक से अधिक लोगो लाभान्वित होने की आशा व्यक्त की।

समारोह में उप महा प्रबंधक, केनरा बैंक अंचल कार्यालय, पटना ने इस उपलक्ष्य पर जिले में 218 जीविका समूहों को कुल 2.81 करोड़ ऋण के मंजूरी की घोषणा की, साथ ही उन्होंने बताया कि आज केनरा बैंक ने पूरे राज्य में कुल 1400 से अधिक जीविका समुहि को कुल 18 करोड़ से अधिक के ऋण के मंजूरी दी है।
समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रमोद राम, केनरा बैंक , क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख पी आर नलिन, जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक, सुभाष कुमार भगत, जिले के विभिन्न विभागो के पदाधिकारी, बैंकि शाखाओ के शाखा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदीयों ने हिस्सा लिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From