• Friday, 01 November 2024
कैम्प में बनेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड

कैम्प में बनेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड

DSKSITI - Small

बरबीघा

प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन के बैठक सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भरत कुमार के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, विकास मित्रों के साथ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए समीक्षा बैठक की गई जिसमें पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 17 फ़रवरी से 3 मार्च तक पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

DSKSITI - Large

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से दिए गए सूची के आधार पर आशा, विकास मित्र, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शत- प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। कार्ड बनाने के लिए सी0एस0सी0 संचालक एवं कार्यपालक सहायको को लगाया जाएगा कार्ययोजना के अनुसार गाँव गाँव मे शिविर के माध्यम से कार्ड बनाने का कार्य करेंगे। इस बैठक में पिरामल स्वास्थ्य के बी0टी0ओ0 नीरज कुमार के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों से अनुरोध किया गया कि बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनका सूची के अनुसार एक या दो सदस्यों का ही अभी तक कार्ड बना है इस शिविर के माध्यम से छूटे हुए घर के प्रत्येक सदस्यों का गोल्डेन कार्ड बनवाया जाय ताकि सभी छुटे हुए लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From