आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में नहीं होगी बाधा, अधिकारी कर रहे है मशक्कत
शेखपुरा
सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि यह आपदा की घड़ी है कोरोना वायरस को मिल-जुलकर लड़ना है और उसको हराना है। जिला प्रशासन जिले के नागरिकों के लिए सभी आवश्यक समानों की आपूर्ति ससमय कराने के लिए कृत संकल्प है।
आज बैठक में जिले के खुदरा और थोक व्यापारियों के साथ इसी मुद्दे पर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आपदा-कानून का उल्लंघन कदापि नहीं करें सभी व्यापारी उचित मूल्य पर गुणवता के साथ समान का विक्रय करें। कोरोना वायरस से स्वयं भी बचें और ग्राहकों को भी बचाने के लिए समाजिक दूरी का अनुपालन करावें। के॰के॰ यादव अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदार अपने-अपने स्ट्राॅक पंजी को अद्ययतन रखेंगे। एल॰पी॰जी॰ गैस सलेंडर का वितरण गोदाम के पास नहीं करने का निदेश दिया गया। गैस के इच्छुक ग्राहक मोबाईल से नम्बर लगायेंगे तो उन्हें होम डिलेवरी की जायेगी। जिले में गैस की कोई कमी नहीं है। वार्ड वाई/गाॅव का रोस्टर बनाकर गैस का वितरण करने के लिए कहा गया। बैठक में आटा मिल के मालिको ने कहा कि गेंहू की आपूर्ति नहीं होने से मिल बंद है। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा ने बताया कि एफ॰सी॰आई॰ से निबंधित करा लें गेंहू की आपूर्ति शुरू हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि समानों की आपूर्ति के लिए गाड़ियों का पास भी निर्गत किया जा रहा है इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में अपना आवेदन जमा करें। सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने कहा कि लोक प्रशासन के तहत किसी उपभोक्ता/व्यक्ति को आवश्यक समानों के लिए कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। दुकानोंदारों की भी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया है कि गैस के वितरण में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तत्काल निवारण अंचलाधिकारी करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कृतिम आभाव पैदा कर जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जायेगी। अवैधानिक कार्य करने वाले दुकानदारों का दुकान शील भी किया जायेगा। इधर कुछ दिनों से आलू का दाम 1.5 बढ़ गया है जो मुनाफाखोरी का उदाहरण है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मानवता का परिचय दीजिए एवं समानों का बिक्री निर्धारित दर पर कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में दुकानदारों को नियंत्रित और समन्वय करने के लिए तीन सदस्यीय धावा दल का गठन किया गया है जिसमें अंचलाधिकारी, मार्केटिंग आॅफिसर एवं थानाध्यक्ष शामिल है। धावा दल औचक रूप से किसी भी दुकान में औचक निरीक्षण करेंगा एवं जाँच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को हस्तगत करायेंगा। सरसों तेल- मिल को चलाने में कोई रोक नहीं है, लेकिन अनावश्यक भीड़ नहीं लगाना है। सभी दुकानदारों को निदेश दिया गया है कि एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनावें जिसमें खड़े होकर ग्राहक अपने बारी का इंतजार करेंगे। उन्हें कहा गया कि 06.00 बजें पूर्वा॰ से 06.00 बजें अप॰ तक समाजिक दूरी का अनुपालन करतें हुये अपना दुकान सुचारू ढँग से चलायें इसमें जिला प्रशासन सक्रिय सहयोग करेंगा। आज की बैठक में प्रमोद कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सभी थोक एवं खुदरा दुकानदार आदि उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!