• Friday, 01 November 2024
एटीएम बंद रहने पे डीएम इनायत खान नाराज, बैंक अधिकारियों को फटकार

एटीएम बंद रहने पे डीएम इनायत खान नाराज, बैंक अधिकारियों को फटकार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा सभी बैंक के प्रबंधकों को आदेश दिया गया है कि जिला के सभी एटीएम को खुला रखें और पर्याप्त राशि रखना भी सुनिश्चित करें ।

जिलाधिकारी ने 28 अप्रैल 19 को शेखपुरा में कई एटीएम का औचक निरीक्षण किया।जिसमें अधिकतर एटीएम बंद पाए गए और जो एटीएम खुले हुए थे उसमें भी राशि उपलब्ध नहीं था।जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है । यिही स्थिति अन्य दिनों में भी स्थानीय लोगों से सुनने को मिलती है।

जिसके कारण आम जनता को राशि निकालने में काफी कठिनाई होती है। एटीएम बंद रहने से / राशि नहीं रहने से खाता में अपना राशि होने के बावजूद बैंक बंद रहने के दिन में राशी निकालना संभव नहीं हो पाता है ।इससे स्थानीय जनता को काफी कठिनाई होती है वहीं दूसरी ओर विधि व्यवस्था की समस्या भी उतपन्न हो जाती है।जो अत्यंत खेदजनक और आसंतोषजनक है।

जिला अधिकारी के द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि अपने सभी एटीएम को खुला रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि उसमें हर समय राशि उपलब्ध हो जिससे कि आम जनों की कोई परेशानी नहीं हो। इस प्रकार की पुनरावृति ना हो यह सुनिश्चित सभी बैंक प्रबंधक करेगें।

सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को भी इसके लिए सूचित किया गया है कि अपने स्तर से सभी शाखाओं को निर्देश करें कि एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित हो ।
DSKSITI - Large

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त के द्वारा भी जिलाधिकारी शेखपुरा के निर्देश के आलोक में 29 अप्रैल 2019 को सभी बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया था कि सभी अपने अपने स्थापित एटीएम को खुला रखें और उसमें पर्याप्त राशि रखना सुनिश्चित करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From