कोरोना मरीजों की सांसें चुराने वाला शातिर पुलिस के पंजें में
ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी अम्माबीघा के छोटू चौधरी दिल्ली पुलिस के हिरासत में
बरबीघा:
ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के क्राइम टीम के द्वारा बगल के गाँव अम्माबीघा में रह रहे साइबर ठग छोटू चौधरी को दो दिनों पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार छोटू चौधरी पर कोरोना महामारी के समय दिल्ली मुंबई समेत अन्य महानगरों में ऑक्सीजन मुहैया कराने के नाम पर झांसा देकर अनगिनत लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी करने आरोप लगा है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटू चौधरी के नीचे सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे साइबर अपराधी काम करते हैं। वही छोटू चौधरी इनका सरगना माना जा रहा है।
लोगों ने तोड़ दिए दम
कोरोना संक्रमण के दौरान जब महानगरों में लोग एक-एक सांस के लिए तड़प रहे थे और सोशल मीडिया के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे।उस दरमियान छोटु चौधरी उसका फायदा उठा कर उन्हें झांसा में ले रहा था।और सिलेंडर मुहैया कराने की बात कर अपने फर्जी अकाउंट में 20 से 30 हजार प्रति सिलेंडर की दर से रुपये की ठगी कर रहा था।उसके झांसे में मुसीबत के मारे कई लोग फंस चुके हैं।साइबर पुलिस के द्वारा उसे नाटकीय ढंग से अम्माबीघा में उसके नव निर्मित मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं उसके गिरफ्तार होते ही उसके साथ रहने बाले
अम्माबीघा गांव एवं बरबीघा इलाके से कई अन्य युवक गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।गिरफ्तार छोटू चौधरी के आवास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर के जप्त किया गया है।
चिमनी खोलने की तैयारी
वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने दोस्तों को बहुत जल्द एक जेसीबी 10 ट्रैक्टर एवं दो तीन चिमनी खोलने की बात कही थी।सूत्रों से मिली जानकरी में उसने पांच ट्रेक्टर खरीद भी लिए थे।पकड़ा गया आरोपी युवक नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का निवासी है।पर साइबर क्राइम के लिए उसने अम्माबीघा अपने रिश्तेदार के घर को चुना एवं बाद में उसने जमीन लेकर वहीं मकान बना लिया।गांव वालों ने बताया कि लोकल थाने के सहयोग से वो इस धंधे को संचालित कर रहा था।कई बार लोगों ने पुलिस के साथ इसे घूमते फिरते भी देखा है।बता दें कि नालन्दा और शेखपुरा जिला साइबर क्राइम के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जा रहा है।जहाँ से हर दिन सायबर ठगी के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।उम्मीद है एक बड़े नेटवर्क का उद्द्भेद पुलिस के द्वारा किया जा सकता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!