• Friday, 01 November 2024
कोरोना पर जागरूकता सह अरोग्यसेतु ऐप्प इंस्टॉल

कोरोना पर जागरूकता सह अरोग्यसेतु ऐप्प इंस्टॉल

DSKSITI - Small

बरबीघा

प्रखंड के कोरन्टीन केंद्र राज राजेश्वर प्लस टू विद्यालय बरबीघा में आये हुए प्रवासी मजदूरों को वरीय उप समाहर्ता सह बरबीघा के नोडल पदाधिकारी प्रीति कुमारी के द्वारा कोरेन्टीन केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खाना पानी और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया एवं सभी लोगों को कोरोना से बचने के उपाय पर लोगों को जानकारी प्रदान की वहीं पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा कुल 58 लोगों को अरोग्यसेतु ऐप्प इंस्टॉल किया गया एवं इसके बारे लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी एंड्रॉयड मोबाइल धारक को यह ऐप्प डाऊनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है ।

इस ऐप्प में कोरोना से सम्बंधित सभी प्रकार के अधतन जानकारी उपलब्ध रहता है जिसमें कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी स्वास्थ्य सारी जानकारी इस ऐप्प से ले सकते हैं सभी प्रारंभिक जानकारी भरने के बाद यह ऐप्प हरे और पीले रंग के संकेत में अपको जोखिम के स्तर को दिखलाता है इसका मतलब आप सुरक्षित हैं। अगर पिले रंग में दिखाई देता है तो यह खतरे का संकेत है इस एप्प में कोरोना से जुड़ी बहुत सारे वीडियो और रोजाना होने वाले रिपोर्ट को भी अपडेट जानकारी लिया जा सकता है बस हमेशा ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन रखना होगा।

नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि इस केंद्र पर कुल 73 लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध था जिसमें पहले से 15 लोगों ने इस एप्प को इंस्टॉल किये हुए थे बाकी 58 लोगों के मोबाइल में ऐप्प को इंस्टॉल करवाया एवं साथ ही साथ सभी से अपील भी किया गया कि अपने आस पास सभी एंड्रॉयड मोबाईल रखने वाले को अरोग्यसेतु ऐप्प जरूर इंस्टॉल करवाये और इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने में लोगों को सहयोग आवश्य प्रदान करें। इस मौके पर मजिस्टेट के रूप में बिनोद कुमार उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From