• Saturday, 02 November 2024
गाड़ी खरीदकर करिये रोजगार, सरकार दे रही एक लाख अनुदान

गाड़ी खरीदकर करिये रोजगार, सरकार दे रही एक लाख अनुदान

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होने कहा कि जिले प्रत्येक पंचायत से इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। विभिन्न गांवों से प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को आवागमन सरल बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। 04 से 10 सीट वाले गाड़ियों का क्रय करने पर बिहार सरकार के द्वारा 100000 रू0 का अनुदान दिया जायेगा।

उपविकास आयुक्त ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इसके आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक प्रखंड से 05-05 लाभुकों का चयन किया जायेगा।
प्रखंड स्तर पर तीन सदस्यी कमिटी बनायी गई हैं जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं जी0पी0एस0 शामिल होगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी उम्मीदवारों का चयन कर अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में चार सदस्यी टीम इसकी जांच करेंगी। चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जायेगा। जिसको चयन पत्र निर्गत करेंगे।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार को जाति और आवासीय प्रमाण-पत्र शैक्षिणिक योग्यता एवं ड्राईवर लाईसेन्स आवेदन के साथ लगाना होगा। उप विकास आयुक्त ने आज की बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लागू करने के लिए हर सम्भव कदम उठाने का निर्देश दिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From