• Friday, 01 November 2024
15 सवालों का दीजिये जबाब और एक लाख आपका

15 सवालों का दीजिये जबाब और एक लाख आपका

DSKSITI - Small

15 सवालों का दीजिये जबाब और एक लाख आपका

बरबीघा

बरबीघा में के बनिहन लखटकिया का आयोजन किया जा रहा है ।जीतने वाले प्रतिभागी को एक लाख रु नगद इनाम के रूप में दिया जाएगा। आयोजन कमेटी के सदस्य संजीव कुमार गब्बू सिंह ने बताया कि युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में के बनिहन लखटकिया के फेसबुक पेज पर 16 जनवरी को तीन सवाल पूछा जाएगा ।

24 घंटे के तय समय सीमा के अंदर जवाब देने वाले सभी प्रतिभागी से वीडियो कॉलिंग पर बात करके तीन सवाल पूछा जाएगा। 30 सेकेंड के अंदर सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को बरबीघा में फास्ट एंड फिंगर के सीट पर तीन सवाल पूछे जाएंगे जो प्रतिभागी पहले बटन दबाएंगे और सही जवाब देंगे उनको हॉट सीट पर बैठाया जाएगा और फिर उनसे सवाल-जवाब का प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दो पड़ाव होंगे पहला पड़ाव 5000 तक का है।

जो पांचवा सवाल तक सीमित है। दूसरा पड़ाव 50000 पर है। वहां से प्रतिभागी प्रतियोगिता से गेम बंद कर 50000 लेकर वापस लौट सकते हैं ।अगर प्रतिभागी उससे आगे खेलना चाहते तो खेल सकते हैं सबसे अंत में जितने वाले प्रतिभागी को विजय शंकर सिंह जन सेवा संस्थान के द्वारा एक लाख का इनाम दिया जाएगा । हॉट सीट पर सवाल करने के लिए मगही बॉयज के नाम से फेमस विश्वजीत प्रताप सिंह और जुगल किशोर भारती होस्ट करेंगे। कमेटी के सदस्य मोहम्मद अजहर ने बताया कि सारी तैयारी हो गई है अगले सप्ताह से खेल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सवालों पर इनाम का प्रक्रिया इस प्रकार है

पहले सवाल के लिए 10रु दूसरे सवाल के लिए 100 रु तीसरे सवाल के लिए 1000चौथे सवाल के लिए 2500 पांचवे सवाल के लिए 5000रु छठे सवाल के लिए 10000सातवें सवाल के लिए 20000 आठवें सवाल पर 30000 नौवें सवाल पर 40000 दसवें सवाल पर 50000 ग्यारवें सवाल पर 60000 बारहवें सवाल पर 70000 तेरहवें सवाल पर 80000 चौदहवें सवाल पर 90000और अंत मे 15वें सवाल पर एक लाख नगद का इनाम दिया जाएगा ।

खेल की शर्तें इस प्रकार है


DSKSITI - Large

प्रतिभागी 5 सवालों का जवाब देकर 5000 इनाम जीत कर चाहे तो वापस जा सकते हैं और चाहे तो आगे के लिए खेल सकते हैं प्रतिभागी दूसरे पड़ाव पर 10 सवालों का जवाब देकर 50,000 जीतने के बाद चाहे तो 50000 लेकर वापस लौट सकते हैं या चाहे तो आगे खेल सकते हैं 11वें सवाल या 12वें सवाल पर हारने के बाद प्रतिभागी को 5000 लेकर वापस लौटना पड़ेगा। अगर 15 सवालों का सही जवाब दिए तो प्रतिभागी को एक लाख रु विजय शंकर सिंह सेवा संस्थान कमेटी के द्वारा दिया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From