• Friday, 01 November 2024
यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से अपनी धरती पर पहुंचा माता पिता का एकलौता पुत्र अंजन 

यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से अपनी धरती पर पहुंचा माता पिता का एकलौता पुत्र अंजन 

DSKSITI - Small

यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से अपनी धरती पर पहुंचा माता पिता का एकलौता पुत्र अंजन

बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत परसोबीघा निवासी दवा व्यवसाई मनोज कुमार का एकलौता पुत्र अंजनी कुमार यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से अपनी धरती पर पहुंच गया। सोमवार की देर शाम अंजन कुमार पटना हवाई अड्डे पर उतरा। शेखपुरा जिला अधिकारी इनायत खान की पहल पर सरकारी गाड़ी अंजन को पटना से लाने के लिए रवाना हो गया ।
अंजन के साथ उसके पिता मनोज कुमार भी हैं। पटना से घर के रास्ते अंजन कुमार निकल चुका है और थोड़ी देर में घर पहुंचने वाला है। बता दें कि मनोज कुमार का एकलौता पुत्र अंजन कुमार यूक्रेन के   दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फंसा हुआ था। यूक्रेन से निकलने वाले जिले के सबसे अंतिम छात्र के रूप में अंंजन कुमार ही था। अंजन कुमार को लेकर सभी की चिंताएं बढ़ गई थी। जिलाधिकारी इनायत खान अंजन कुमार के घर पर आकर उसके माता-पिता से मिले थे और सुरक्षित अंजन की वापसी का भरोसा दिया था। वही पटना हवाई अड्डा पर अंजन कुमार के उतरते ही जिला प्रशासन की गाड़ी उसे घर तक लाने के लिए रवाना हो गइ और घर के लिए वो रास्ते में है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From