• Friday, 01 November 2024
सेवानिवृत्त महाप्रबंधक के अचानक निधन के बाद परिजन कर रहे अंगदान

सेवानिवृत्त महाप्रबंधक के अचानक निधन के बाद परिजन कर रहे अंगदान

DSKSITI - Small
शांति  भूषण/बरबीघा
बरबीघा माउर गांव निवासी बोकारो इस्पात कारखाना के महाप्रबंधक से सेवानिवृत्त चंद्रभूषण प्रसाद सिंह की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई । वे 75 वर्ष के थे। परिजनों ने बताया की संध्या में घूम टहल कर वापस आए और खाना खाकर सो गए। सुबह जब सब लोग उठे तो इनकी हालत खराब थी तो तत्काल इलाज के लिए बरबीघा स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाचार, समस्या, जनता की आवाज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9430804472
परिजनों ने यह भी बताया की मृत्यु से पूर्व उन्होंने अंगदान की इच्छा जाहिर की थी और उसके लिए अपनी सहमति दी थी। तो मृत्यु के बाद उनके परिजन अंगदान की प्रक्रिया के लिए शव को अंगदान के लिए पटना ले जाया जा रहा है। तत्पश्चात उनका दाह संस्कार किया जाएगा। इनके एकमात्र पुत्र राजीव कुमार दिल्ली में बैंक अधिकारी है जो संध्या 4:00 बजे तक पटना पहुंच रहे हैं। माउर में यह अपने भाई और भतीजे के साथ रह रहे थे।
DSKSITI - Large

 माउर गांव के काफी शिक्षित परिवारों में इनकी गिनती की जाती है ।इनके भाई किशोरी प्रसाद सिंह जिला भू संरक्षण पदाधिकारी इनके भतीजे सीआरपीएफ के उप महा निरीक्षक एवं एक भतीजे उपनिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग झारखंड सरकार और तीसरे भतीजे मुंगेर में बैंक अधिकारी है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From