गजब का उत्साह: MLC चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान यहां बना रिकार्ड, जानिए
गजब का उत्साह: MLC चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान यहां बना रिकार्ड, जानिए
शेखपुरा।
मुंगेर , जमुई , लखीसराय सह शेखपुरा एमएलसी सीट के चुनाव के मतदान के दौरान सोमवार को जिले के छह मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति तक 99 .34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस बाबत वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि इस मतदान में पुरुष मतदाताओं से ज्यादा बढ़ चढ़कर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि इस जिले में कुल 749 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 415 और पुरुष मतदाताओं की संख्या महज 334 थी।
उन्होंने बताया कि जिले के शेखपुरा प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र पर सर्वाधिक 209 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि सबसे कम घाट कुसुंभा केंद्र पर 70 लोगों ने मतदान किया। उसी तरह शेखोपुर सराय में 74 , अरियरी में 161 बरबीघा में 140 और चेवाड़ा में 95 लोगों ने मतदान किया।पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान समाप्ति बाद कड़ी सुरक्षा में मत पेटियों को मुंगेर भेज दिया गया।
विधान परिषद चुनाव में कई प्रखंडाें में मतदान का आंकड़ा 100% रहा। शेखपुरा, बरबीघा, घाटकुसुंभा में सभी मतदाताओं ने मतदान किया।
घाटकुसुंभा—70— 70
बरबीघा– 140— 140
शेखपुरा- 209— 209
अरियरी– 165— 161
चेवाड़ा– 96— 95
शेखोपुरसराय—74—70
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!