गजब: Bihar: आधी रात को बिजली विभाग ने खड़ा किया पोल, चालू की बिजली
गजब: Bihar आधी रात को बिजली विभाग ने खड़ा किया पोल, चालू की बिजली
बरबीघा, शेखपुरा
बिहार में बदलते सरकारी कामों का एक उदाहरण बरबीघा में देखने को मिला । शेखपुरा जिले के बरबीघा में आधी रात को शेखपुरा बरबीघा मुख्य सड़क पर एक ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया ।
जिससे पोल टूट गया 11000 उच्च क्षमता का बिजली तार टूट गया। बरबीघा की बिजली बाधित हो गई ।
आधी रात की घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और आधी रात को ही पोल को नया लगाकर बिजली के तार की व्यवस्था करते हुए बिजली सुचारू कर दिया गया ।
3 घंटे में इस काम को किया गया । इसके वजह से बिजली विभाग की काफी प्रशंसा हो रही है। इस काम में विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता रवि कुमार के साथ-साथ बिजली मिस्त्री मुरारी कुमार , विकास कुमार इत्यादि के भी सराहनीय भूमिका रही ।
राहुल कुमार ने बताया कि बिजली व्यवस्था बहाल करने को लेकर रात्रि में ही सारे कर्मियों ने सहयोग किया। सारे विभाग के लोगों को एकत्रित करके रात में ही टूटे हुए पोल की जगह नया पोल वहां लगाया गया और फिर बिजली को सुचारू कर दिया गया। 3 घंटे में यह सब काम संपन्न कर दिया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!