• Friday, 01 November 2024
अमावां महल को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की नरेंद्र मोदी से मांग

अमावां महल को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की नरेंद्र मोदी से मांग

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा से सटे नालंदा जिले के बिंद प्रखंड अंतर्गत अमावां में बने राजा हरिहर प्रसाद के अमावां महल को नरेंद्र मोदी सरकार से राष्ट्रीय धरोहर के रूप में शामिल करने की मांग की गई है। यह मांग नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के दस्तुपर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट उपेंद्र प्रसाद ने की है ।

5 जनवरी को इस आशय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में उन्होंने पत्र भेजा है जिसमें अमावां राजमहल को राष्ट्रीय धरोहर में शामिल करने की मांग की गई है ।

DSKSITI - Large

उन्होंने बताया कि अमावां राज का महल अपने आप में ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का महल है और इसको लेकर सरकार को सजग होना चाहिए। साथ ही साथ राजा के द्वारा संचालित व्यवस्था भी अपने आप में अनुकरणीय है। उस जमाने में वहां ₹35 लाख का राजस्व आता था।

साथ ही साथ कोलकाता के बाद दूसरा देश का ऐसा जगह था जहां बिजली के लिए पावर हाउस की व्यवस्था की गई थी और महल रोशनी से जगमग रहता था। बता दें कि अमावां राज का महत्व बरबीघा से ही काफी रहा है और वह बरबीघा के शेरपर गांव के मूल निवासी थे। बरबीघा बाजार में आज भी उनकी कचहरी का पुराना भवन बना हुआ है। साथ ही बाजार में भी कई जमीन और भवन है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From