• Friday, 01 November 2024
72 घण्टे का अखंड रामधुन और श्रद्धालुओं की पालकी जुलूस

72 घण्टे का अखंड रामधुन और श्रद्धालुओं की पालकी जुलूस

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए रामधनी का समापन मंगलवार को भी भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे और रामधनी के समापन समारोह में जय कारे भी लगाएं। पालकी जुलूस के साथ ही 72 घण्टों से चल रहा अखंड रामधुन सम्पन्न हुआ।

DSKSITI - Large

यह आयोजन शहर के मेहूस मोड़ ओर 101 कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । अखंड रामधुन कमिटी के अध्यक्ष विमल यादव के नेतृत्व में रामधुन का समापन हुआ। समापन उपरांत लोंगो के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। तीन दिनों तक आसपास का इलाका भक्तिमय बना रहा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From