• Friday, 01 November 2024
एके-47 मामले में शेखपुरा से एक गिरफ्तार

एके-47 मामले में शेखपुरा से एक गिरफ्तार

DSKSITI - Small

शेखपुरा। चेवाड़ा

मुंगेर से बरामद एकके 47 रायफल के मामले में शेखपुरा से भी तार जुड़ गया है। पुलिस ने शेखपुरा जिले के चेवाड़ा से आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस के द्वारा की गई है।

मुंगेर एसपी बाबूराम ने मीडिया को बताते हुए कहा कि आकाश कुमार चेवाड़ा में रहकर शिरडी साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम करता था जिसमें वह पोल गाड़ने का काम करता था।

साथ ही आकाश का कनेक्शन झारखंड रामगढ़ से गिरफ्तार मंजर से था जिसका एके-47 में नाम आया है। मंजर का आकाश से संबंध है। मंजर आकाश का ही सिम भी उपयोग करता था तथा छापेमारी में उसी के यहां आकर छुपा था। इसी मामले में आकाश की गिरफ्तारी हुई है।

मीडिया को ब्रीफ करते हुए मुंगेर एसपी बाबूराम ने कहा कि आकाश कुमार उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के हलदरपुर थाना के जगदीशपुर गांव का रहने वाला है। वहां भी आकाश पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

शेखपुरा पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि तीन दिन पहले मुंगेर पुलिस ने यहां रहकर पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक विभाग में पोल गाड़ने वाले आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

ak

Comment / Reply From