Agneepath Protest: बिहार के 12 जिले में इंटरनेट सेवा बंद
Agneepath Protest: बिहार के 12 जिले में इंटरनेट सेवा बंद
न्यूज डेस्क
अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी। ऐसे जिले जहां अधिक उपद्रव हुआ है इसको लेकर यह किया गया है । अग्निपथ आंदोलन में बिहार के कई जिलों में ट्रेन को जलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। चिन्हित किए गए जिलों में 19 जून तक इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी।
बिहार सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट के माध्यम से उपद्रवी के बीच अफवाह फैलाया जा रहा है। सभी एक जगह एकत्रित होकर उपद्रव कर रहे हैं। ऐसे में यहां इंटरनेट की सुविधा 19 जून तक बंद रहेगी। जिन जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है उसमें रोहतास, बक्सर, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, सारण, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली का नाम शामिल है।
भारतीय रेल हम सभी देशवासियों की सेवा के लिए बनी राष्ट्रीय संपत्ति है। मेरी सभी से अपील है कि रेल संपत्ति को नुकसान ना पहुँचाए। pic.twitter.com/vJLPSGE1cG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2022
#WATCH बिहार: प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर हमला किया।
रेणु देवी के बेटे ने ANI को बताया, "बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। वह (रेणु देवी) पटना में हैं।" pic.twitter.com/sMMV2IKHHb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
निशाने पर बीजेपी ! कल नवादा और मधुबनी के बीजेपी कार्यालय पर हमला हुआ था.आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम रेणु देवी का घर निशाने पर रहा.मधुबनी में बीजेपी कार्यालय का वीडियो है. pic.twitter.com/W7LDyCFVmr
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 17, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!