Agneepath Protest: आंदोलनकारियों ने एंबुलेंस को दिया रास्ता: शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील
Agneepath Protest: आंदोलनकारियों ने एंबुलेंस को दिया रास्ता: शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील
न्यूज़ डेस्क
अग्निपथ को लेकर बिहार में उग्र आंदोलन को लेकर सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मुख्य रूप से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। कई जिलों में रेल गाड़ी में आग लगाने से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की।
…..साथ ही युवाओं से भी अनुरोध है कि आप शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें, ध्यान रखें कि आपके आंदोलन से किसी को परेशानी न हो।#AgnipathRecruitmentScheme
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 16, 2022
उधर, इसी बीच से बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में भी शुक्रवार को अग्निपथ योजना का विरोध युवाओं के द्वारा किया जा रहा था। इसी विरोध के दौरान सड़क जाम कर दिया गया था। जिला अस्पताल से एक गंभीर अवस्था में मरीज को पटना रेफर किया गया।
सुनियोजित हिंसा और उपद्रव के पीछे कौन लोग हैं ? कौन लोग भारत को अस्थिर सिर अशांत देखना चाहते हैं ?
— Prof Rakesh Sinha MP (@RakeshSinha01) June 17, 2022
मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंस गई। तत्काल युवाओं ने पहल की और 2 जगहों से जाम को हटाया और एंबुलेंस को रास्ता दिया। युवाओं के इस साल के लोग तारीफ कर रहे हैं।
बरबीघा में आंदोलनकारियों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया । अन्य जगहों पर भी आंदोलनकारी इससे सीख ले। रेल में आग लगाना। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना । निंदनीय है। निवेदन है कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करिए। pic.twitter.com/tPr1w6lGM4
— Arun Sathi (@arunsathi) June 17, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!