चुनाव के बाद रिशव बने PM तो सुप्रिया उप प्रधानमंत्री
चुनाव के बाद रिशव बने PM तो सुप्रिया उप प्रधानमंत्री
शेखपुरा
अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में अध्ययनरत बच्चों द्वारा बाल सांसदों,यथा प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री,खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री,स्वाथ्य एवं स्वच्छता मंत्री,पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री,जल एवं कृषि मंत्री एवं सुरक्षा मंत्री,साथ ही इसके उप मंत्रियों का गठन संबंधित राज्य शिक्षा विभाग द्वारा निर्देषित मानदंडों के अनुसार विधिवत तय गतिविधियों द्वारा जैसे 17 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए 18अगस्त से 21 अगस्त तक, बाल संसद प्रतिनिधियों का नामांकन करवाया गया। पुनः प्रतिनिधियों को अपना चुनाव को लेकर प्रचार करने की अवधि 23 अगस्त तक प्रदान की गई,तत्पष्चात 24 अगस्त को 10:30 पूर्वाह्न से 1:30 अपराह्न तक मतदान करवाया गया,उपरोक्त प्रक्रिया में मतगणना का समय 1 :30 अपराह्न से 2:30 अपराह्न तक रखा गया,एवं परिणाम की घोषणा अपराह्न 3 बजे की गई।
विजयी प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए,उन्हें प्राचार्य मुरारी प्रसाद के द्वारा माला पहना कर उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उनके कर्तव्यों से उन्हें अवगत कराया गया। ताकि पूरे विद्यालय का सफल संचालन में विद्यार्थियों की सहभागिता से उनके चरित्र निर्माण में यह मील का पत्थर साबित हो।
इस अवसर पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही,उन्होंने चयनित बाल सांसदों को उनके कार्यों के प्रति ईमानदार रहकर विद्यालय के सफल संचालन में अपनी भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। साथ ही हर प्रकार के समस्या में अपनी मदद की भी प्रतिबद्धता उन्होंने दुहाई।
पुनः चयनित बालसंसदों को बधाई प्रदान कर विद्यालय के सभी अध्यापकों यथा कृष्णा कुमार ,शिवबालक पांडे,आफ़ताब आलम,संध्या कुमारी, रेणु कुमारी ,सरिता कुमारी, मुन्नी तांती,रंजीत प्रसाद सिंह एवं अभिनदंन कुमार सहित sep में आये विभिन्न प्रशिक्षुओं द्वारा इस पूरी चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विद्यालय प्रधान द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया तत्पश्चात इस प्रक्रिया की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!