एचएम के साथ हुई इस बिंदु पे एक महत्त्वपूर्ण बैठक
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज टाउन हाॅल में जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को जल जीवन हरियाली योजना के संबंध में सफल क्रियान्वयन के लिए कई संदेश दिए। योजना के महत्व एवं प्रकाश पर विस्तृत समीक्षा कियें। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों का उच्च स्थान प्राप्त है। पिछले दिनों हुसैनाबाद मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने का अवसर मिला तो देखा कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में अच्छी भागींदारी है। जिले के सभी 507 विद्यालयों में 02 अक्टूबर के पूर्व पानी सोख्ता का निर्माण मिशन मूड में किया जाना है। इससे जल संचय में महत्वपूर्ण भागींदारी रहेगी। इसके लिए डिजाईन सभी को सुलभ करा दिया गया है और सरकार से आवंटन भी शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया है इस योजना को लागू करने के लिए राशि की कमी नहीं है।
नीति आयोग के द्वारा इसका चयन आकांक्षी जिला के रूप में किया गया है। सभी विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए अच्छा वातावरण बनाना आवश्यक है। इसके लिए आपके पास पर्याप्त समय है इसको चाइलैंज के रूप में लेना है और टीम भावना के साथ कार्य को पूर्ण करना है। आप सभी अपने विद्यालय को आदर्श बनाएॅ। अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। विद्यालय को शिक्षा के मंदिर के रूप में देखना है, न कि राजनीतिक अखाड़ा बनाना है। अच्छी समक्षदारी एवं सुसंवाद से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। बच्चे को अच्छा माहौल दें और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हो जाय।
सभी विद्यालय को सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियेां को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो अपने निर्देशन में पठन-पाठन में अपेक्षित सुधार लाएॅगे। बच्चे मन के सच्चे होते है उनको हम जैसा बनायेंगे वैसा ही बनेंगे। शिक्षक प्रेरणा के श्रोत है शिक्षा के गुणवता पर सरकार का विशेष ध्यान है इसके सफल संचालन के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएॅ चला रही है। सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करेें और समाज में यश कमाएॅ। एम॰डी॰एम॰ गुणवता और निर्धारित मेनू के अनुसार ससमय दिया जाय। ताजा मौसमी फल एवं अंडा भी गुणवता के साथ दिया जाय।
कुछ विद्यालय में पुस्तकालय है जिसको सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण क्रय करने के लिए सरकार के द्वारा सुलभ करा दी गई है। विद्यालयों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कई निर्देश दिये गये। विद्यार्थियों को भी कार्यों में सहभागी बनायें। इसके लिए अभिभावकों को भी अपनी जिम्मवारी निभानी होगी। आप सभी टीम भावना से बेहतर कार्य करें एवं जिले के सभी विद्यालयों को आदर्श बनायें। आप से मुझे यही अपेक्षा है बिना कार्रवाई किये हुये सुधार आना अच्छी पहल होगी।
शौचालय का उपयोग करें एवं विद्युत व्यवस्था सुसंचालित करायें। 02 अक्टूबर को सभी पंचायतों में विशेष कार्यक्रम निर्धारित है जहाॅ योजनाओं का उद्घाटन/शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह उप विकास आयुक्त, हरिशंकर राम अपर समाहर्ता, सतीश कुमार डीपीओ ने भी जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए संदेश दियें।
आज की कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीआरसी/बीआरसी के प्रतिनिधि एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!