• Friday, 01 November 2024
ABVP ने शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

ABVP ने शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के पूर्व महासचिव रोहित कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में शैक्षणिक संस्थाओं को जल्द से जल्द खोलने की मांग की गई।

वही नगर मंत्री आकाश कश्यप ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मार्च से लॉकडाउन लागू रहने के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है उसके बाद जून से हमारे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई इसके बावजूद भी सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखा गया है
लेकिन नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई है, परीक्षा फॉर्म भी भरा जा रहा है और अब लगभग सभी शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा परीक्षा का तिथि भी जारी कर दिया गया।

DSKSITI - Large

साथ ही जेईई मेंस, नेट, नीट, डीयू एंट्रेंस एग्जाम और सभी विश्वविद्यालयों के द्वारा भी जल्द से जल्द परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है लेकिन वर्ग संचालन पूरी तरह से बंद है ऐसे में विद्यार्थी कैसे परीक्षा देंगे इसका जवाब कोई भी सरकार देने को तैयार नहीं है।
इसलिए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और अगर जल्द से जल्द इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया तो मजबूरन हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद इकाई शेखपुरा के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार और रामाधीन महाविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि इन्द्रदमन कुमार भी मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From