अभयानंद super 30 से गरीब बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनने की बड़ी उम्मीद
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में अभयानंद super30 परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इस परीक्षा में सफल बच्चे को अभयानंद super30 के माध्यम से निशुल्क डॉक्टर-इंजीनियर की तैयारी कराई जाएगी। वैसे में गरीब और मेधावी बच्चों की आंखों में डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपने करते दिखाई दिए।
परीक्षा का आयोजन डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में किया गया था। इस परीक्षा के कोऑर्डिनेटर शिवम कुमार को बनाया गया था। उसकी देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ। जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि परीक्षा में 500 बच्चे शामिल हुए। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का संचालन किया गया। परीक्षा में आए परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ा। सभी को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई और सैनिटाइजर स्कूल की तरफ से सभी के लिए व्यवस्था कर दी गई थी । स्कूल का भी सैनिटाइजेशन एक दिन पहले ही कर दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल बच्चों का कदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, राहुल कुमार, हरेराम कुमार की भूमिका भी रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!