बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों ने डीएम की ली क्लास।
शेखपुरा।जिले के निजी विधालय के बच्चो ने बुधवार को जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की जमकर क्लास ली। लगभग दो घंटे तक डीएम धैर्यपूर्वक बच्चो के सभी प्रश्नों का उत्तर देते रहे। डीएम बाल सम्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में नगर क्षेत्र के उषा पब्लिक, संस्कार पल्बिक और अमर ज्योति उच्च विधालय के बालक और बालिका जमा हुए थे।बच्चो ने अपने विधालय की व्यवस्था से लेकर देश विदेश की हालत पर एक के बाद एक सरल और गंभीर प्रश्नों की बौछार डीएम पर की। डीएम ने सभी के प्रश्नों का उत्तर पूरे धैर्य के साथ दिया। डीएम ने बदले में स्कूली बच्चो से एक भी प्रश्न नहीं किया. जिला सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि स्कूली बच्चो ने आइएएस बनने के गुर भी पूछे। बच्चो ने डीएम को सड़क जाम से छुटकारा करने की भी मांग की। बच्चो ने पेयजल की समस्या का भी निदान जिलाधिकारी से माँगा।
जिलाधिकारी ने बच्चो के सवाल के जबाव में उन्हें शिक्षा के प्रति सजग रहने की सहल दी। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। डीएम ने डिजिटल शिक्षा की भी बच्चो को जानकारी दी। शिक्षा के सम्बन्ध में अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वे सरकारी स्कूल से पढाई की है। उन्होंने खेत में काम करने के अपने अनुभव भी बच्चो को बताया. बच्चो के प्रश्न पूछने के स्तर से डीएम काफी प्रभावीत हुए। डीएम ने सभी बच्चो को खूब मन लगाकर पढाई करने की सलाह दी। डीएम ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई भी शार्टकट नहीं है। मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!