किसानों की ऋण देने में तेजी लाने को लेकर बैंकर्स समिति की बैठक
अरियरी।
बुधवार के दिन प्रखंड मे प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक सुभाष कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार , जिला वित्तीय समावेशन कोऑर्डिनेटर, माइक्रो सेव , नीति आयोग अमित तिवारी,अग्रणी बैंक पदाधिकारी गौतम कुमार, संयोजक यूको बैंक शाखा के प्रबंधक, प्रखंड के बिभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं वित्तीय सलाहकार श्री आर सी शर्मा शामिल हुए।
बैठक मे वित्तीय समावेशन के मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैंको को अपने भूमिकाओ को जन जन तक पहुंचाने का मंत्र दिया। उन्होंने पीएम्इजीपी एवं किसान क्रेडिट कार्ड के निष्पादन मे तेजी लाने का निर्देश दिया। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैंको को गव्य विकास के लिए ऋण की नियमवाली को ध्यान मे रखते हुए अविलंब ऋण आवेदनो के निपटान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पेंशनधारीओ को लाभ मिलने मे कठिनाई को दूर करने मे बैंको को पूर्ण सहयोग देने का परामर्श दिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एनपीऐ से सम्बंधित समस्याओं की वसूली करने हेतु बैंको को समेकित कदम उठाने का आदेश दिया।
जीविका की बैंक लिंकेज को रफ़्तार देने हेतु बैंको मे बैंक प्रबंधक, बीपीएम, बैंक मित्र को एक इकाई मे काम करने का आदेश दिया। साथ ही ग्रामीण बैंक मोहली और हुसैनाबाद मे जीविका के आवेदन को निष्पादन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, जीविका दीदी रोजगार के अवसर को चिन्हित करके और बैंक की सेवा प्राप्त करके उन्नत हो।बेहतर वित्तीय समावेशन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतो मे एक दिवसीय कार्यक्रम करने का भी संकल्प पारित किया गया।
जिला वित्तीय समावेशन समन्वयक, माइक्रो सेव, निति आयोग,अमित तिवारी ने बैंक प्रबंधको को अकांक्षी जिला के अंतर्गत बैंकिंग सेवा से वंचितों को बैंकिंग सुविधा, अबीमित के बीमा के लिए जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के सामाजिक लाभ से अवगत कराया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!