• Saturday, 02 November 2024
जान लीजिए कहाँ कहाँ बना है मैट्रिक और इंटर का परीक्षा केंद्र..

जान लीजिए कहाँ कहाँ बना है मैट्रिक और इंटर का परीक्षा केंद्र..

DSKSITI - Small

शेखपुरा

मैट्रिक और इन्टरमिडीएट की वार्षिक परीक्षा के लिए यहाँ एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इस परीक्षा में बालिका के लिए सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में ही बनाया गया है। बालको के लिए परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के अलावा बरबीघा स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बनाया गया है। बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा अगले साल फ़रवरी में निर्धारित किया गया है। पहले इन्टरमिडीएट की परीक्षा 06 फरवरी से और बाद में मैट्रिक की परीक्षा 21 फ़रवरी से आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व प्रायोगिक परीक्षा सभी स्कूल और कॉलेज के होम सेंटर पर आयोजित की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा अगले साल जनवरी माह 15 से 25 तारीख के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 22 हजार परीक्षार्थी के भाग लेने की सम्भावना है। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 11494 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे 5784 बालक और 5746 बालिका शामिल है। इसी प्रकार इन्टरमिडीएट की परीक्षा में 10754 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमे सबसे ज्यादा 7952 परीक्षार्थी विज्ञानं के लिए 2693 कला विषय के लिए और मात्र 109 वाणिज्य विषय में शामिल होंगे।

प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बालिका के लिए जिला मुख्यालय के रामाधीन महाविधालय, इस्लामिया उच्च विधालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय और डीएम उच्चतर माध्यमिक माडल विधालय को केंद्र बनाया गया है। वही बालक के लिए बरबीघा के प्लस टू विधालय, राज राजेश्वर उच्च विधालय, आदर्श टाउन उच्च विधालय, एसकेआर कालेज, डीवाईन लाइट तथा शेखपुरा के एसएडीएन कान्वेंट को केंद्र बनाया गया है।

उसी प्रकार इन्टरमिडीएट की वार्षिक परीक्षा के लिए रामाधीन महाविधालय, इस्लामिया उच्च विधालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय और डीएम उच्चतर माध्यमिक माडल विधालय, एसएडीएन कान्वेंट तथा बरबीघा के प्लस टू विधालय, राज राजेश्वर उच्च विधालय, आदर्श टाउन उच्च विधालय, एसकेआर कालेज, डीवाईन लाइट और तैलिक बालिका उच्च विधालय को केंद्र बनाया गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From