डिजिटल मीडिया से मिल रही है मदद, पत्रकार और प्रशासन जनहित के लिए करते है काम।
जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में भी सवेरे सवेरे अख़बार देखे बिना चैन नहीं मिलता है। डिजिटल प्लेटफार्म से संचार तन्त्र को एक नया आयाम मिला है। डिजिटल भाग दौर में सभी को अपना स्तर बनाये रखना होगा नहीं तो इस बहुविकल्प में लोग उन्हें मुख्य धरा से अलग कर देंगे। जिलाधिकारी शुक्रवार को राष्ट्रिय प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
नव निर्मित प्रेस क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय डिजिटल युग में पत्रकारिता आचार नीति और चुनौतिया विषय रखा गया था। इस समारोह में एसपी दयाशंकर। सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, पिरामल फाउंडेशन के राजू कुमार, जिला के जाने माने प्रगतिशील किसान व लेखक कृष्ण मुरारी किसान, पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार के अलावा पत्रकार निरंजन कुमार, ललन कुमार, अरबिंद कुमार, सनोज कुमार, संजय मेहता, सुबोध कुमार, रोहित सिन्हा, शिव कुमार पाठक, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, रंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग मौजद थे।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मीडिया को अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्रत रूप से जनता के हित में करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मिडिया के डिजिटलाईजेशन से प्रशासन को काफी मदद मिल रही है। मीडिया और प्रशासन सभी आम जनता के हित में कार्य कर रहे हैं।
दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एसपी दयाशंकर ने इस डिजिटल प्लेटफार्म से मिल रहे लाभ के बारे में लोगो को विस्तार से जानकरी दी। एसपी के कहा कि मीडिया रिपोर्टिंग से पुलिस को अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने मीडिया को आत्मसंयम बनाये रखने पर जोर दिया। संगोष्ठी में अन्य लोगो ने भी डिजिटल संसाधन को पत्रकारिता के लिए चुनौती नहीं अपितु मददगार माना।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!